PALI SIROHI ONLINE
आकोली में चुनाव आयोग के SIR अभियान को बीएलओ दे रहे गति, घर-घर जाकर कर रहे गहन निरीक्षण
आकोली (दलपतसिंह भायल )
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत आकोली क्षेत्र में चुनाव आयोग के महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी देने के लिए बीएलओ और सुपरवाइजरी टीम दिन-रात जुटी हुई है। सुपरवाइजर भू-निरीक्षक हेमंत कुमार माली के नेतृत्व में टीम लगातार गांव-ढाणी में जाकर मतदाता सूची का गहन निरीक्षण कर रही है।
सहायक बीएलओ एवं पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बीएलओ घर-घर जाकर वास्तविक मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जिन लोगों के दस्तावेज अभी तक जमा नहीं हुए हैं, वे तुरंत संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करवाएं, ताकि उनके फार्म समय पर ऑनलाइन किए जा सकें। दस्तावेज नहीं देने पर मतदाता सूची से नाम विलोपित होने की संभावना रहती है।
पूरणसिंह काबावत ने कहा कि क्षेत्र के सभी बीएलओ अपने स्तर पर पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को गति दे रहे हैं।
इस अहम अभियान में
सुपरवाइजर – हेमंत कुमार माली
बीएलओ – शैतानसिंह काबावत, मागीलाल मेघवाल, सुकाराम मेघवाल
सहायक बीएलओ – पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत
पटवारी – हंसा देवी, मंजू चौधरी
अध्यापक एवं रोजगार सहायक – दिनेश राणा
अन्य सदस्य – महेन्द्र कुमार राणा, भंवरसिंह रावणा राजपूत
आदि सक्रिय रूप से मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
टीम का प्रयास है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
