PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन
सिरोही-प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट एवं सम्पति सम्बंधी वारदातों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम विशेष टीम ने दिनांक 25-11-2025 को मावल में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- प्रार्थी देवाराम पुत्र लछाराम रेबारी निवासी मावल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 25-11-2025 को मेरा ओटो रिक्शा लेकर मावल से आबूरोड की तरफ जा रहा था, वासडा वीरबापसी मंदिर के पास दो व्यक्ति मिले, जो आबूरोड जाने का कहकर मेरे साथ ओटो में बैठे। ओम बन्ना होटल के पास पहुंचे तो उन्होंने मेरे को पकडकर मेरी जेब चैक कर मेरा मोबाईल लूटकर लेकर भाग गये। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने गम्भीरता से लेते हुए घटना करने वाले मुल्जिमान की तलाश हेतु थानाधिकारी आबूरोड रीको के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल, घटनास्थल के आसपास व मुल्जिमान के आने व जाने के सम्भावित रास्तों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। पूर्व में सम्पति सम्बंधी अपराध में संलिप्त रहे अपराधियों एवं कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई। संदिग्ध पाये गये लोगों की गतिविधियों पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी गई। घटना करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी हेतु मुखबीर मामूर कर आसूचना संकलित की गई। अलग-अलग स्थानों से तकनीकी डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार रात-दिन निष्ठा व लगनपूर्वक कठोर परिश्रम करते हुए घटना करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर दो मुल्जिमों को किये गये।
गिरफ्तार मुल्जिमान-
1. वीराभाई पुत्र नोका उर्फ राजू पुत्र श्री प्रेमाराम जाति गरासिया उम्र 20 साल निवासी खारा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
2. जीयताराम उर्फ जोधा पुत्र मेघाभाई जाति गरासिया उम्र 20 साल निवासी सकराबेरी कपासिया पुलिस थाना अमीरगढ जिला बनासकांठा गुजरात
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. प्रमोदकुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. जंयतिलाल कानि.न.842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. भवानीसिंह कानि.न.790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. मुकेश कानि.न.671 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
