PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा पर्यटक स्थल आबूपर्वत पर हुई उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए किशोर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन एवं गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में तत्कालीन थानाधिकारी आबूपर्वत प्रदीप डांगा पुलिस निरीक्षक एवं वर्तमान थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद तुरन्त सक्रिय होकर बदमाशों के आने जाने के रूट के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर बदमाशों के हुलिए के आधार पर तलाश शुरू की। खास मुखबीर की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई एवं दिनांक 28.11.2025 को अभियुक्त अर्जुन पुत्र मगनलाल जाति गरासिया उम्र 18 वर्ष निवासी भोगिया फली मोरस, पुलिस थाना पिण्डवाडा, जिला सिरोही को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्त अर्जुन एवं विधि से संघर्षरत् बालक के कब्जे से चेन बरामद की गई। विधि से संघर्षरत् बालक को बाल सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, सिरोही में दाखिल करवाया गया एवं अभियुक्त अर्जुन से अनुसंधान जारी है।
घटना विवरणः-दिनांक 05.11.2025 को प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र किशन लाल अग्रवाल निवासी ढुंढाई, आबूपर्वत ने एक लिखित रिपोर्ट थाने पर पेश की कि मेरी पत्नी सरिता अग्रवाल व पुत्री भूमिका अग्रवाल तिब्बती मार्केट, आबूपर्वत में दुकान नम्बर 14 पर कपड़े व जैकेट खरीदने गये थे जहां मेरी पत्नी दुकान के बाहर लगी बैंच पर बैठी थी कि अचानक दो लडके मोटरसाईकिल पर आए व मेरी पत्नी के गले से करीब तीन तोला की सोने की चेन खींच कर मोटरसाईकिल पर बैठ कर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 82 दिनांक 5.11.2025 मामला धारा 304 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसधान दलपत सिंह स.उ.नि. द्वारा शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः
अर्जुन पुत्र मगनलाल जाति गरासिया उम्र 18 वर्ष निवासी भोगिया फली मोरस, पुलिस थाना पिण्डवाडा, जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1 दलपत सिंह सउनि पुलिस थाना आबुपर्वत (अनुसंधान अधिकारी)
2 समुद्र सिंह कानि नं 448 वृत कार्यालय आबूपर्वत ।
3 चन्द्र सिंह कानि न. 169 (आसुचना अधिकारी) पुलिस थाना आबुपर्वत ।
4 महेन्द्र सिंह कानि न. 854 पुलिस थाना आबुपर्वत ।
5 अभय सिंह कानि नं 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
