PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सर्दी के मौसम को देखते हुए भामाशाहों ने जरूरतमंदों को कंबल किया वितरण
तखतगढ 29 नवम्बर (खीमाराम मेवाडा) मानव सेवा परमो धर्म का लक्ष्य लेते हुए पिछले कई वर्षों से शादी के मौसम में तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जरूरतमंदों को उनी कंबल वितरण किए जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को सर्दी के मौसम को देखते हुए भामाशाह एवं नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जयंती जन्म की तरफ से जोगियों की बस्ती नाथों का वास महावीर बस्ती भील बसती टास्कवास सहित कई जगहों पर जरूरतमंदों को उनी कंबल वितरण किए गए जरूरतमंदों ने नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जयंती जन्म का आभार व्यक्त किया इस मौके पर फूटरमाल सुथार पारस भाई जैन अर्जुन हीरागर संजय हीरागर अनिल चौधरी राकेश परमार पुखराज डाबी आदि उपस्थित रहे

