PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत क्षेत्र के बागावास गांव में एक 46 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सुखी देवी मेघवाल (46) पत्नी कालूराम मेघवाल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर एएसआई मोहनलाल जाट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की।
परिजनों ने बताया कि सुखी देवी लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं। इसी कारण वह अक्सर तनाव में रहती थीं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोजत राजकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

