PALI SIROHI ONLINE
पाली-उज्जैन से पाली लौट रहे दम्पति की बाइक हेमावास के पास मवेशी से टकरा गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि हेलमेट होने से पति बच गया। दोनों शादी समारोह में शामिल होने रूपावास गांव आ रहे थे।
मवेशी से टकराई बाइक, दंपती सड़क पर गिरे
पाली में देर शाम हेमावास गांव के पास उज्जैन से रूपावास आ रहे दंपती की बाइक अचानक सामने आए मवेशी से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में पत्नी पिंकी को सिर समेत कई हिस्सों में चोटें आई, जबकि पति भैराराम भी घायल हुआ।350 KM की यात्रा कर रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार रूपावास चारणान गांव निवासी भैराराम उज्जैन में दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह वे पत्नी पिंकी के साथ बाइक पर गांव के लिए निकले थे। देर शाम पाली पहुंचने पर हादसा हुआ। हेलमेट पहनने के कारण भैराराम को गंभीर चोटें नहीं आईं।
बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती, पुलिस पहुंची
घायल दम्पति को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। पिंकी को भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे
परिजनों ने बताया कि दम्पति रिश्तेदारी में शादी होने के कारण उज्जैन से रूपावास गांव आ रहे थे। वे इस रास्ता पर पहले भी कई बार बाइक से यात्रा कर चुके हैं।
