PALI SIROHI ONLINE
पाली- बकरी चोरी की वारदात के विरूद्ध पाली पुलिस की त्वरीत कार्यवाही पुलिस थाना बगडीनगर की त्वरीत कार्यवाही 24 घन्टे मे चोरी की वारदात का पर्दाफाश बकरियां चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार आदर्श सिधू IPS, जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि “ऑपरेशन गुप्त” के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान व जिले में हो रही चोरी, नकबजनी, लुट की वारदातों की रोकथाम हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया जाकर एक विषेष अभियान चलाया गया था। जिसके तहत विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, रतनाराम आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक सोजतसिटी के सुपरविजन में प्रहलादसिहं उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रकरण सं. 165/18.11.2025 धारा 303 (2) बीएनएस पीएस बगडीनगर के सरहद रायरा कला में दिनांक 15.11.2025 को समय करीब 12 बजे तीन व्यक्तियों द्वारा आम रास्ते के पास मे चर रही बकरियो में से 4 बकरियों को गाड़ी में डालकर चोरी कर ले जाना। जिस पर टीम द्वारा घटना के आसपास के गांवों मे सीसीटीवी कैमरे चैक कर फुटेज के आधार पर संदिग्ध गाडी का पता लगा कर लगातार प्रयास कर संदिग्ध आरोपीयान 01 मोहनलाल पुत्र अणदाराम उम्र 30 साल निवासी गुर्जरो का बास रामपुरा कला पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर, 02 रवि पुत्र जगदीश उम्र 19 साल निवासी बेरा धुमाला बासनी कवियान पुलिस थाना जैतारण व 03 दिनेश पुत्र भरतराम उम्र 20 साल निवासी बैरा घुमाला बासनी कवियान पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर को दस्तयाब कर गहनता व मनोविज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा वारदात करना स्वीकार करने पर बाद अनुसंधान मुलजिमानो को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण प्रकरण सं. 165/18.11.2025 धारा 303(2) बीएनएस पीएस बगडीनगर के सरहद रायरा कला में दिनांक 15.11.2025 को समय करीब 12 बजे तीन व्यक्तियों द्वारा आम रास्ते के पास में चर रही बकरियो में से 4 बकरियो को गाडी में डालकर चोरी कर ले जाना।
गठित टीम :-
1 प्रहलादसिंह उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर
2 घनष्यामलाल सउनि पुलिस थाना बगडीनगर
- महेन्द्र कुमारं कानि 1345 पुलिस थाना बगडीनगर
- मुनेष कुमार कानि. 1509 पुलिस थाना बगडीनगर
- गोविन्द कानि. 429 पुलिस थाना बगडीनगर
- राजेन्द्रसिहं कानि. 1449 पुलिस थाना बगडीनगर
गिरफ्तार मुलजिम :-
01 मोहनलाल पुत्र अणदाराम उम्र 30 साल निवासी गुर्जरो का बास रामपुराकलां पीएस जैतारण जिला ब्यावर
02 रवि पुत्र जगदीश उम्र 19 साल निवासी बेरा धुमाला बासनी कवियान पीएस जैतारण
03 दिनेश पुत्र भरतराम उम्र 20 साल निवासी बैरा धुमाला बासनी कवियान पीएस जैतारण जिला ब्यावर
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी/संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/रोमियो इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 925 125 5006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी जाएगी
