PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-प्लॉट पर अवैध कब्जा करने और धमकी देकर 20 लाख रुपए की वसूली मांगने के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी आपराधिक मामलों में पूर्व से वांछित चल रहा था। मामला कुड़ी भगतासनी का है।
आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज
थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दो आरोपियों राकेश चौधरी उर्फ राकेश मिर्धा, निवासी जोधपुर ग्रामीण और सूरज सिंह भाटी उर्फ सूरजपाल सिंह भाटी निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।
हिस्ट्रीशीटर राकेश चौधरी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं सूरजसिंह भाटी के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य गंभीर अपराधों के 16 मामले दर्ज हैं। सूरजसिंह भाटी आर्म्स एक्ट में सदर कोतवाली, जोधपुर पूर्व से भी फरार चल रहा था।
परिवार को खत्म करने की दी थी धमकी
हाईकार्ट कॉलोनी रातानाडा निवासी रमेश चंद्र खंडेलवाल ने 19 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनके नाम से बासनी चौहाना स्थित खसरा संख्या 21-22 के भूखंड संख्या 54, 55, 70, 70A, 71 व 73 खरीदशुदा एवं पट्टाशुदा है, जिन पर 2005 से उनका कब्जा है।
22 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे आरोपी राकेश मिर्धा, दिनेश भादू और सूरज भाटी उनकी दुकान मारवाड़ स्वीट्स पर आए और उनसे उक्त प्लॉटों पर न आने की धमकी दी। खुद को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी। उसी दिन शाम 4 बजे जब रमेश अपने पुत्र के साथ प्लॉट पर गए, तो वही लोग वहां मौजूद थे और उन्होंने उन्हें दोबारा धमकाया।
20 लाख की मांग की
इसके बाद 17 अगस्त 2025 को प्रार्थी मौके पर बाउंड्रीवाल ऊंची करवाने गए तो आरोपी स्कॉर्पियो और अन्य कारों में आए तथा मजदूरों और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि यदि वह सुरक्षित रहना चाहते हैं तो उन्हें 20 लाख रुपए देने होंगे। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।
