PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही-ट्रेक्टर चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के ट्रेक्टर को किया बरामद डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में मनोज गुप्ता वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में टीकमा राम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री मय टीम द्वारा प्रकरण सं 93 दिनांक 22.10. 2025 धारा 303(2) बीएनएस पुलिस थाना कालन्द्री में वांछित अभियुक्त प्रकाश उर्फ प्रकाश चन्द पुत्र मोती लाल जाति मेघवाल उम्र 37 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी देवली कला पुलिस थाना जेतारण जिला ब्यावर को गिरफ्तार कर चोरी किया ट्रेक्टर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- प्रकाश उर्फ प्रकाश चन्द पुत्र मोती लाल जाति मेघवाल उम्र 37 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी देवली कला पुलिस थाना जेतारण जिला ब्यावर।
घटना विवरणः-दिनांक 22.10.2025 को प्रार्थी सुरेश कुमार पुत्र उना राम जी जाति मेघवाल उम्र 30 वर्ष निवासी पुनावा पुलिस थाना कालंद्री जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मैने आमलारी गांव में कुआ खुदाई का काम ले रखा है जिस काम पर सुभाष पुत्र सुरता राम चौकीदार गांव देवली कला, जिला पाली को कुआं खुदाई के मजदुरी पर रखा गया था। इसके अन्य साथी 02. राकेश कुमार पुत्र सुरता राम चौकीदार देवली कला जिला पाली (राज.) 03. प्रकाश कुमार मेघवाल गांव-देवली कला जिला पाली (राज.) उनके साथ हैं। मेरा टैक्टर आईसर 368, का उपयोग कुंआ खुदाई कार्य के लिए आमलारी गांव में काम पर लगा हुआ था। जो दिनांक 17.10.2025 को 3.00 बजे पीएम को टैक्टर कुआं खुदाई स्थान से वहा पर काम करने वाले मजदूर चोरी कर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 93/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अभियुक्त प्रकाश उर्फ प्रकाश चन्द पुत्र मोती लाल जाति मेघवाल उम्र 37 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी देवली कला पुलिस थाना जेतारण जिला ब्यावर को गिरफ्तार कर चोरी किया ट्रेक्टर बरामद किया गया।
गठित टीमः-
- टीकमा राम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालन्द्री।
- घेवरचन्द सउनि पुलिस थाना कालन्द्री।
- शिवलाल कानि 467 पुलिस थाना कालन्द्री।
- राजु राम कानि 437 पुलिस थाना कालन्द्री।
5.विनोद कुमार कानि 594 पुलिस थाना कालन्द्री
