PALI SIROHI ONLINE
News India के Sunil Sushila Sharma को मिला journlist of the year award मुंबई के रंगारंग कार्यक्रम में मिला एक लाख का नगद पुरस्कार*
Khyaal 50 above 50 मुंबई के nesco हॉल में दो दिन तक चले कार्यक्रम khyaal 50 above 50 में देश भर से आई एंट्रीज में 50 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक को एक लाख रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में जयपुर के पत्रकार और News india के रेजिडेंट एडिटर sunil Sushila Sharma को journlist of the year के अवार्ड्स से सम्मानित किया गया जिसमें एक लाख रुपए का चेक मेडल और सर्टिफिकेट भेंट किया गया , sunil sushila sharma को ये पुरस्कार उनके किसानों और जैविक कृषि पर आधारित विभिन्न चैनलों पर प्रसारित की गई सक्सेस स्टोरी के लिए मिला है… साथ ही इसी वर्ष के शुरू में किए गए longest talk show on Natural farming को भी जूरी मेंबर्स के द्वारा पसंद किया गया ,
Khyaal एक ऐप है जो कि 50 वर्ष से ऊपर के सीनियर्स के लिए एक वर्चुअल क्लब की तरह संचालित होता है..यह देश का सबसे बड़ा ऐप है जो कि अब तक ऑनलाइन इवेंट्स आयोजित करता रहा है … Khyaal का यह पहला ऑफलाइन इवेंट था जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया …
