PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। शनिवार शाम बोरानाडा थाना क्षेत्र के भांडू फ़ीच रोड पर हादसा हुआ।
बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि हादसा बोरानाडा से फींच जाने वाले मार्ग पर हुआ। बाइक सवार दो युवक भांडू की तरफ आ रहे थे, जबकि डंपर भांडू से फींच की तरफ जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृतक दोनों मजदूर हैं और मजदूरी करने के लिए फींच गांव की तरफ गए हुए थे। वे वहां से वापस लौट रहे थे, तभी शाम 6:30 के करीब यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है और उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
