PALI SIROHI ONLINE
बाली से एक खुशी की खबर सामने आई है। बाली निवासी दम्पति जफर हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान और उनकी पत्नी जन्नत बानो पवित्र तीर्थयात्रा उमरा मक्का मदीना के लिए रवाना हो गए । रवाना होने से पूर्व दम्पति का समाज बन्धु ओर परिजनों ने स्वागत किया इस दौरान उनके पुत्र मोहमद इमरान सह्ययक प्रसासनिक अधिकारी, मो अजरुदीन बाली ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी व पुत्री रुकसाणा प्रवीण शारीरिक शिक्षक पत्नी जावेद हुसैन व पारिवारिक मित्र ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया, गौतम जी बाबूजी कैलाश शर्मा ब्लॉक अकाउंटेड ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश सोहन लाल सहित बड़ी संख्या में मौजूद समाज बंधुओं ने नबी के नाम पर सलाम की धुन के साथ स्वागत कर रवाना किया।
यह दंपत्ति कई दिनों से इस पाक सफर की तैयारी कर रहा था और उनके चेहरे पर अल्लाह के घर जाने की खुशी और सुकून साफ झलक रहा था।बाली से हवाई अड्डे पर उन्हें विदा करने के लिए परिवार के सदस्य, दोस्त और समुदाय के कुछ लोग भी साथ रवाना हुए ।
जफर हुसैन और जन्नत बानो ने सभी से दुआओं की अपील की और कहा कि वे इस मुबारक सफर पर जाने के लिए अल्लाह के शुक्रगुजार हैं।जफर हुसैन ने रवाना होने से पहले बताया, “यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा ख्वाब था, जो आज अल्लाह की रहमत से पूरा होने जा रहा है। हम अल्लाह से दुआ करेंगे कि हमारा उमरा कबूल हो और हम सभी इंसानों के लिए अमन और खुशहाली की दुआ करेंगे।
“उनकी पत्नी जन्नत बानो ने कहा, “मक्का और मदीना की ज़ियारत का मौका मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी नेमत है। हम इस सफर से रूहानी सुकून हासिल करने और अपने ईमान को मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।”
दंपत्ति ने बताया कि वे मक्का में काबा का तवाफ करेंगे और मदीना में पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की मस्जिद, मस्जिद-ए-नबवी में हाज़िरी देंगे। उम्मीद है कि वे कुछ दिनों में अपनी यात्रा पूरी करके लौटेंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे।
उनकी इस पाक यात्रा को लेकर पूरे बाली समुदाय में खुशी का माहौल है और सभी उनकी सकुशल वापसी और उमरा की कबूलियत के लिए दुआएं कर रहे हैं।



