PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कलड़वास स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर बीती रात 2 डंपरों से चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, डंपर मालिकों ने अपने वाहनों को पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था।
कुंदन सिंह के डंपर (RJ06 GB8117) से 300 लीटर डीजल चोरी हुआ, और लक्ष्मीलाल, जिनके डंपर (RJ11 GB1857) से बैटरी चोरी हुई, दोनों ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। मालिकों के अनुसार, वे अक्सर इसी पेट्रोल पंप से डीजल भरवाते हैं।
ग्राइंडर से काटी बैटरी, वाहनों में चुरा ले गए 300 लीटर
डीजल
तीतरड़ी निवासी ड्राइवर कुंदनसिंह ने बताया पेट्रोल पंप परिसर में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी जिस तरह से की गई उसे देखकर पता लगा कि चोरों ने ग्राइंडर से बैटरी को काटा है। ग्राइंडर से काटने में आवाज आई होगी, लेकिन पेट्रोल पंप पर सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद किसी को सुनाई नहीं दी।
वहीं, 300 लीटर डीजल खाली करने में काफी देर लगती है। चोरी का डीजल वाहन में ले गए होंगे। बड़ी बात ये है कि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी नहीं लगे, जबकि नियमानुसार सभी पंप पर सीसीटीवी लगे होने चाहिए।
