PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर कमिश्नर रेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक कैफे पर छापा मारकर फ्लेवर्ड तंबाकू और हुक्का सहित अन्य सामग्री जब्त की है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना इलाके के 555 कैफे पर छापा मारा और तंबाकू युक्त फ्लेवर, धूम्रपान सामग्री का सेवन करवाने और बेचने के मामले में बाबूलाल पटेल पुत्र अणदाराम पटेल को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 6 हुक्के, 4 चिलम, 8 हुक्का पाइप, एक फिल्टर पैकेट, एक खुला पैकेट, 4 खुले डिब्बे तंबाकू युक्त फ्लेवर, तीन चिमटे, एक सीमेंट के पीले रंग के कट्टे में कोयला सहित सामग्री जब्त की है।

