PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। -जोधपुर में 6 नवंबर की रात बस ड्राइवर और परिचालक को बंदूक की नोक पर धमकाने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कैंपर सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर बस को रुकवाकर ड्राइवर के सिर पर बंदूक तान दी और हवाई फायर किया था।
उन्होंने ड्राइवर से हर महीने पैसे देने की मांग की और सवारियों के विरोध करने पर उन्हें भी धमकाया था। मास्टरमाइंड की पहचान बुधसिंह खिरजा के रूप में हुई है। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधसिंह खिरजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस टीम अन्य आरोपियों की भी तलाश में लगी हुई है।
एएसपी भोपालसिंह ने बताया कि बुधसिंह खिरजा (31) को जिला विशेष टीम और शेरगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसके गांव खिरजा के पास खानियों से गिरफ्तार किया। मामला सामने आने के बाद वह खनन क्षेत्र में जाकर छिप गया था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
