PALI SIROHI ONLINE
जालोर-उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से समदडी-भीलड़ी रेलखंड के बागरा-बाकरा रोड स्टेशन के बीच आरयूबी निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बागरा व बाकरा रोड के बीच रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य चल रहा है। ऐसे में गाड़ी संख्या-74842 भीलड़ी-भगत की कोठी 11 नवंबर को भीलड़ी से अपने निर्धारित समय से 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी। बता दें कि यह डेमू ट्रेन रोज भीलड़ी से दोपहर में 2.45 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन 11 नवंबर को 2.30 देरी से रवाना होगी।
