PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
Sirohi-राजेश मीना, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार किशोर सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के सुपरविजन में मनोजकुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत रेवदर नेतृत्व में टीम का गठन कर सीताराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रेवदर मय् टीम ने मजबुत मुखबीर तन्त्र से सरहद दांतराई में एक कृषि कुए पर अवैध मादक पदार्थ MD का निर्माण कर नशे के कारोबार को शुरू करने से पूर्व एकत्रित की गई सामग्री व लैब के उपकरणो को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरण:-
दिनांक 04.11.2025 को सरहद दांतराई में स्थित जोधाराम पुत्र केवलाजी जाति पुरोहित निवासी आमपुरा रानीवाडा कल्ला जिला जालोर वगैरा के सामलाती खेत पर बने मकान में मादक पदार्थ (एमडी) बनाये जाने की मुखबिर ईत्तला प्राप्त होने पर सीताराम निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता के मौके पर पहुचे खेत में एक रहवासी मकान बना हुआ था, जिसके ताले लगे हुए थे, मुखबीर की सूचना अनुसार अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना पर मकान के ताले तोडकर मकान की तलाशी ली गई तो एक कमरे में 35 जरिकेन, 8 बड़े डूम केमिकल से भरे हुए मिले, इनके अलावा केमिकल से भरी प्लास्टिक की कैतलिया, कांच की बोतले, पाउडर से भरे हुए प्लास्टिक के कट्टे इत्यादि बिना नाम व कम्पनियों की अज्ञात सामग्री मिली। इसके अलावा अवैध मादक निर्माण करने की लैब के उपकरण हिटिंग मशीन, अलग अलग साईज के जार, थर्मामीटर, राउण्ड बोटम फलास्क, नोजल, फोर नोजल फलास्क, मेग्नेटिक स्ट्रिक्स, सेपरेटिक फनल ट्युब आदि मिले। जो प्रथम दृष्टतया मादक पदार्थ बनाने की सामग्री तथा उपकरण होना प्रतीत होने से तथा सामग्री अज्ञात होने से रेंज जोधपुर से एनसीबी व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिस पर दिनांक 05.11.2025 को जोधपुर से एनसीबी टीम व दिनांक 06.11.2025 को गांधीनगर गुजरात से सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स, NDPS टीम द्वारा मौके पर पहुच कर मौका निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर मिली सामग्री व उपकरणों की जांच के उपरान्त उक्त समस्त जब्त सामग्री व उपकरण मादक पदार्थ MD के निर्माण में प्रयुक्त होना पाया गया है।
कार्यवाही के दौरान जांच से सामने आया कि घटनास्थल जोधाराम पुत्र केवलाजी जाति पुरोहित निवासी आमपुरा रानीवाडा कल्ला जिला जालोर वगैरा द्वारा अपना सामलाती कृक्षि कुआ भावेश उर्फ भूराराम पुत्र डालूराम जाति जाट निवासी पायला खुर्द तहसील सिणधरी जिला बालोतरा हाल रानीवाडा को ठेके पर दिया गया था। आरोपी भावेश उर्फ भूराराम ही प्रथम दृष्टया मादक पदार्थ MD बनाने की सामग्री व लैब के उपकरणो को कृषि कुए पर बने मकान में लाकर एकत्रित करना तथा नशे का कारोबार शुरू करने के फिराक में था, परन्तु पुलिस के मजबुत मुखबीर तन्त्र तथा सतर्कता के कारण बडी मात्रा में मादक पदार्थ MD बनाने की सामग्री व लैब के उपकरणों को जब्त करने में सफलता हासिल की है। आरोपी भावेश उर्फ भूराराम पुत्र डालूराम जाति जाट निवासी पायला खुर्द तहसील सिणधरी जिला बालोतरा हाल रानीवाडा को नामजद किया गया है। एनसीबी टीम द्वारा प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में शिवनारायण इंटेलीजेन्स ऑफिसर एनसीबी जोधपुर मय् टीम एवं अजय सोनी, डिप्टी डायरेक्टर गांधीनगर गुजरात सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स मय NDPS टीम का विशेष सहयोग रहा।
पुलिस टीम
- मनोज कुमार गुप्ता, वृताधिकारी वृत रेवदर ।
- सीताराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर
- गोविन्दराम हैड कानि नंम्बर 164 पुलिस थाना रेवदर।
- भजनलाल कानि नंम्बर 910 पुलिस थाना रेवदर। (विशेष भूमिका)
- हरीसिंह कानि नंम्बर 211 पुलिस थाना रेवदर।
- देशाराम कानि नंम्बर 401 पुलिस थाना रेवदर।
- कान्तिलाल कानि नंम्बर 520 पुलिस थाना रेवदर।
- चूनाराम कानि नंम्बर 73 पुलिस थाना रेवदर।
- विपुलकुमार कानि नंम्बर 431 पुलिस थाना रेवदर
- श्रवणकुमार कानि नंम्बर 347 पुलिस थाना रेवदर।
- दिनेशकुमार कानि नंम्बर 217 पुलिस थाना रेवदर।
- मोहनलाल कानि नंम्बर 151 पुलिस थाना रेवदर।
- भजनलाल कानि नंम्बर 405 पुलिस थाना रेवदर।
14 सागरमल चालक कानि 565 पुलिस थाना रेवदर।


