PALI SIROHI ONLINE
पाली- जिले के बाली थाना क्षेत्र के सेवाड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत सेवाड़ी ग्राम में अनियंत्रित बाइक नाले में गिरी डूबने से जीजा साली की मौत सूचना पर बाली सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह व सेवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मय पुलिस जापता पहुंचा घटना स्थल व शव को भिजवाय सेवाड़ी मोर्चरी वही पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना मृतक बताये जा रहे हैं राजसमंद जिले के
सेवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजसमंद जिले के बेलवारिया के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के पन्नाराम पुत्र धुलाराम गमेती भील वह तेजकी बाई पत्नी लुम्बा राम गमेती भील बाइक पर जा रहे थे संभवत्या बाइक अनियंत्रित या स्लिप होने से नाले में गिर गए नाले में नहर का पानी सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है जिसमें डूबने या सर में चोट लगने के कारण मौत हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में परिजनों की रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा प्रथम दृश्य यह संभावना जताई जा रही है कि बाइक से गिरने के चलते सर में चोट लगने के साथ डूबने से मौत हुई है पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है
मृतक के जेब में मिला शराब का पव्वा
पुलिस के अनुसार पुलिस ने शव बरामद कर पहचान के लिए तलाशी ली तो उसके जेब में एक शराब का पव्वा भी निकला है संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है बाइक चालक शराब के नशे में भी हो सकता है जिससे की बाइक स्लिप होकर गिर गई यह सब कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है

