PALI SIROHI ONLINE
बाली पातावा ग्रामवासियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नाम बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह को गोचर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन दिया ग्राम वासियो का कहना हैं कि पातावा गांव में गौचर बहुत कम है और इस पर भी अतिक्रमण हो जाएगा तो गांव का पशु कहा विचरण करेगा ग्राम पंचायत मिरगेश्वर के सरपंच छैलसिंह चौहान ने भी गोचर भूमि की सीमांकन की मांग की ओर खसरा नम्बर 7,8,9,10,11 ओर 15 को राजस्व रेकर्ड में गौचर दर्ज करने का भी अनुरोध किया जिससे गांव वासियों के सहयोग से गोचर की सुरक्षा हेतु कोई उपाय किया जा सके
इस मौके पर पूर्व उप सरपंच अर्जुनसिंह राजपुरोहित, रतिलाल जी,रतन सिंह जी,शंकर सिंह जी,बाबुसिंह जी,हरिलाल चौधरी,चमनाराम जी , नरिंग राम जी,रघुनाथ राम जी,नेकाराम जी ,मोटाराम जी,पकाराम जी,घीसाराम जी,मांगीलाल जी,घनश्याम सिंह जी और कृष्णपाल सिंह जी मौजूद थे

