PALI SIROHI ONLINE
श्रवण वी लोहार
चामुंडेरी से नाडोल स्थित श्री आशापुरा माताजी के दर्शनाथ श्री देववंशीय मालवीय लोहार समाज की 21वीं वार्षिक पैदल यात्रा एवं शुभारंभ हुआ एवं सोहनलाल लोहार ने बताया कि 251 श्रद्धालु शामिल हुए जिसमें ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पुष्पवर्षा से यात्रियों का स्वागत किया।

