PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी बस हाईवे पर टैंकर से टकरा गई। हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे पुलिस की मदद से सभी को बस से बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उनका इलाज शुरू किया।हाईवे पर बस चढ़ते ही हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पाली जिले के सिरियारी से जयपुर के लिए नियमित चलने वाली रोडवेज बस सोमवार सुबह जयपुर के लिए जा रही थी। हाईवे पर सांडिया गांव के पास सुबह करीब 7 बजे बस जैसे ही हाईवे पर ड्राइवर ने चढ़ाई, तेज रफ्तार से आ रहो टैंकर से बस टकरा गई।चीख-पुकार सुनकर मदद को दौड़े ग्रामीण
इस हादसे में बस में बैठे करीब 15 यात्री घायल हो गए। किसी के सिर पर तो किसी के हाथ-पांव में चोटें आई। घायल यात्री दर्द से चीख उड़े। जिनकी चीख-पुकार सुनकर सांडिया गांव के कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से इलाज के लिए सोजत भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर चंडावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
SHO बोले- यात्रियों की हालत खतरे से बाहर
चंडावल थानाप्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोटे नहीं आई है। एक यात्री का हाथ और एक का नाक फेक्चर हुआ। शेष की हालत सामान्य है। बस में करीब 30 से 35 सवारियां थी।
