PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पिंडवाड़ा कस्बे में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित एक बैंक के पास दो गुटों में रंजिश के चलते झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8 बजे पिंडवाड़ा थाने से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास स्थित HDFC बैंक के समीप दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने चाकू निकाल लिया और जनकपुर निवासी संदीप सेन नामक युवक पर हमला कर दिया।
झगड़े के दौरान चाकू से गंभीर रूप से घायल संदीप वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घायल संदीप को तुरंत पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी।
वारदात की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी की। फिलहाल आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं। पुलिस ने विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
बैंक और शराब की दुकान के पास हुई वारदात
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल के पास एक बैंक और शराब की दुकान है, जहां अक्सर देर रात भीड़ रहती है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि हमलावरों की सटीक पहचान की जा सके।
