PALI SIROHI ONLINE
पाना पार्टी जैतारण ट्रस्ट जैतारण के सौजन्य से अंनत विभूषित ब्रहर्षि ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर संत श्री तुलसारामजी महाराज के सानिध्य में श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर के आर्थिक सहयोग से निः शुल्क आंखो की जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 9 फरवरी रविवार को विमलमुनि भवन पुष्कर में डॉ राहुल वासवानी वरीष्ठ नैत्र रोग चिकित्सक रोटरी संस्थान सेठ रतनचंद कन्हैयालाल रांका नैत्र चिकित्सालय जैतारण द्वारा मरीज के आंखो की जांच एवं उचित उपचार किया जायेगा राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान प्रवत्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया अन्धता निवारण समिति के सानिध्य सहित पाना पार्टी जैतारण ट्रस्ट एवं ट्रस्ट्री शिविर प्रभारी महेन्द्र कुमार सांखला जिला अन्धता निवारण समिति सीएमएचओ राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान शासक सभा अध्यक्ष पूर्व विधायक भंवरलाल बोरावड़ संस्थान कार्यकारीणी अध्यक्ष गजेंद्रसिंह निम्बोल संस्थान महामंत्री बाबुसिंह राजपुरोहित सांगावास सहित पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने में जूटे हुए हैं साथ ही दूर दराज से आने वाले मरीज 8 फरवरी को पुष्कर आ सकगें इन सभी के लिए खाने पीने रहने की व्यवस्था पूर्ण निःशुल्क रहेगी शिविर में ऑपरेशन वाले मरीजों को चश्मा ऑपरेशन की दवाइयाँ भोजन आदि सभी सुविधाए निः शुल्क उपलब्ध रहेगी