PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नहरो का गेज मेंटेन के लिए जवाई बांध से सिंदरू बांध में छोड़ा पानी
गुरुवार को रबी फसल सिंचाई को लेकर अंतिम चौथी पाण के लिए खुलेगी नहरे 7 फरवरी से बाराबंदी होगी शुरू
तखतगढ 5 फरवरी;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को नहरो का गेज मेंटेन के लिए जवाई बांध से सिंदरू बांध में छोड़ा पानी जहा से गुरुवार को रबी फसल सिंचाई को लेकर अंतिम चौथी पाण के लिए खुलेगी नहरे 7 फरवरी से बाराबंदी होगी शुरू जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राज भवराय ने बताया की मंगलवार को सिंचाई विभाग कार्यालय में जवाई बांध नहर प्रणाली के समस्त संगम अध्यक्षों की नहर से चतुर्थ पाण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से चतुर्थ पाण हेतु बुधवार को सिंदरू बांध भरने के लिए जवाई बांध से सिंदरू बांध में पानी छोड़ा गया है। जहा से गुरुवार को नहरो मे पानी खोलने के बाद शुक्रवार को किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के बाद बाराबंदी लागू की जायेगी। यह अंतिम चतुर्थ पाण 22 दिनों की होगी। जिसमें प्रतिदिन 50 एमसीएफटी पानी के साथ कूल 1100 एमसीएफटी पानी दिया जाएगा। दरअसल इस बार पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध से रबी की फसल 2024- 25 सिंचाई के लिए 4400 एमसीएफटी पानी देने की सहमति बनी थी। जिसमें पहली पाण का 4 नवंबर को जल संसाधन विभाग के एक्सईएन गंगाराम सुथार, एईएन अक्षय कुमार, एईएन एवं टीए रोहित चौधरी एवं किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेद्र सिंह गलतानी सहित किसान प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर
नहरे खोली गई थी। दूसरी पाण के लिए 6 दिसंबर को नहरे खोली गई थी। और तीसरी पाण सिंचाई के लिए 6 जनवरी को नहरे खोली गई थी।