PALI SIROHI ONLINE
सिरोही पुलिस ने विशेष अभियान “साइबर शील्ड” के तहत सिरोही पुलिस द्वारा कुल 16,50,907 रूपये रिफण्ड करवाये जाकर 02 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया व 100 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अभियान के तहत करीबन 35 लाख रुपए के कुल 140 मोबाईल फोन बरामद कर पीडितों को किये सुपुर्द। अभियान के दौरान 117 साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाकर 12247 लोगों को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूक। सिरोही पुलिस द्वारा साइबर की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज तक कुल 1,22,60,544/-रूपये होल्ड करवाये जाकर 69,46,327/-रूपये पुनः पीडितों के खातों में लोटाने में सफलता प्राप्त की है।
सिरोही-विशेष अभियान “साइबर शील्ड” के तहत सिरोही पुलिस द्वारा कुल 16,50,907 रूपये रिफण्ड करवाये जाकर 02 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया व 100 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अभियान के तहत करीबन 35 लाख रुपए के कुल 140 मोबाईल फोन बरामद कर पीडितों को किये सुपुर्द। अभियान के दौरान 117 साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाकर 12247 लोगों को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूक। सिरोही पुलिस द्वारा साइबर की शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज तक कुल 1,22,60,544/-रूपये होल्ड करवाये जाकर 69,46,327/-रूपये पुनः पीडितों के खातों में लोटाने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा साइबर अपराधियों की धरपकड साइबर पोर्टल/सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में दिनांक 02.01.2025 से 31.01.2025 तक चलाये गये विशेष अभियान ऑपरेशन “साइबर शील्ड” के तहत अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व समस्त वृताधिकारी जिला सिरोही के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारी जिला सिरोही व साइबर सैल सिरोही द्वारा साइबर अपराधियों को चिह्नित कर 02 साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 100 शिकायतों का निस्तारण किया गया। CEIR पोर्टल पर प्राप्त खोए हुए मोबाइलों की शिकायतों के संबंध में साइबर सैल सिरोही एवं थानों की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास से खोए हुए मंहगे आईफोन सहित 140 मोबाईलों की तलाश की जाकर बरामद किये गये जो पुनः परिवादियों को लौटाये गये, खोये हुए मोबाईलो की बाजार कीमत लगभग 35 लाख रूपये है, वर्ष 2024 में एन्टीवायरस व “साइबर शील्ड” अभियान चलाया जाकर करीब 350 मोबाइल पुनः पीडितों को लोटाने मे सफलता प्राप्त की है। साइबर पोर्टल शुरू होने से अब तक प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर 1,22,60,544/-रूपये होल्ड करवाये जाकर 69,46,327/-रूपये पुनः पीडितों के खातो में जमा करवाने मे सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा साईबर फाड होने पर 1930 या https://cybercrime.gov.in/ पर रिपोर्ट करने व मोबाईल गुम होने पर आमजन से निम्नलिखित कार्यवाही करने की अपील की है:-
मोबाईल फोन चोरी/खोने पर CEIR पोर्टल पर मोबाईल ब्लॉक करने की कार्यवाही करें।
- सबसे पहले मोबाईल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करावे।
- मिसिंग रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने पर जाकर या पुलिस वेब पोर्टल (https//www-police-rajasthan-gov-in) पर lost articles report के ऑप्शन पर जाकर ऑनलाईन भी दर्ज करवाई जा सकती है।
- खोये हुये मोबाईल नंबर की नई सिम मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें।
- CEIR(https//www-ceir-gov-in) के होमपेज पर जाकर Block Stolen/ Lost Mobile के ऑप्शन का चयन करे।
- मोबाईल ब्लॉकफॉर्म को step by step फिल करें।
- मिसिंग रिपोर्ट जो आपने पुलिस थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज करवाई है की प्रति अपलोड करें।
- मोबाईल ब्लॉक फॉर्म को सबमिट करें और प्राप्त Request Id को सुरक्षित रखें।
- जैसे ही खोया/चोरी हुआ मोबाईल फोन उपकरण नये सीमकार्ड नंबर के संपर्क में आयेगा, तो वो नंबर Traceability report में दर्ज हो जायेगा।
- यह Traceability report पुलिस को उपलब्ध होगी और आप भी Request Id से Check lost/stolen Mobile Request Status के ऑप्शन पर जाकर Status देख सकते है।
- खोया हुआ मोबाईल मिलने पर CEIR के होमपेज पर जाकर Un-Block Found Mobile के ऑप्शन का चयन करें और मोबाईल को Unblock करे।