PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी। हमारी धरोहर हमारी संस्कृति की पहचान,वीर शिरोमणी मुन्जाजी बालेचा चौहान जयंती शोभायात्रा निकाल हर्षोल्लास से मनाई वीर शिरोमणी मुन्जाजी बालेचा चौहान जयंती शोभायात्रा निकाल हर्षोल्लास से मनाई। सेवाडी कठारगढ़ पीपला रोड स्थित मुन्जाजी बालेचा चौहान जयंती समारोह शोभायात्रा निकाल हर्षोल्लास से मनाया।
आज सवेरे ही भगवा पंचम लहराते हुए पीएमश्री राउमावि से शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभायात्रा को मुन्जाजी बालेचा, महाराणा प्रताप के जयकारो के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गो से गुजारा गया। जयंती समारोह के दलबीरसिंह चौहान ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह राणावत ने कहा कि हमारी धरोहर हमारी संस्कृति की पहचान है, इसको बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। भानसिंह चौहान ने मुन्जाजी बालेचा की शोर्य गाथा बखान किया।
अध्यक्षता उपप्रधान महावीरसिंह चौहान ने युवाओं से आर्थिक युग में आर्थिक मजबूती लाने के लिए पुरजोर प्रयास करने को कहा।
मुन्जाजी ट्रस्ट के द्वारा मां आशापुरा मंदिर निर्माण के लिए स्वीकृति मांगी गई और उसके लिए जल्दी यहां आशापुरा मंदिर भव्य बनाने की घोषणा की गई, जिसके लिए सभी के सहयोग से 30 से 35 लाख इकट्ठा हुआ। तीन सेट ब्लॉक गेट अधिक का निर्माण भी करवाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि शैतानसिंह चौहान सेंदला, उगमसिंह चोहान कुमटीया, भगवानसिंह चोहान दुदनी, छैलसिंह चोहान करनवा , सुरेन्द्रसिंह चोहान श्रीसेला, ओमपालसिंह चोहान पादरला, शक्तिसिंह चोहान श्रीसेला, शैलेन्द्रसिंह चोहान श्रीसेला, प्रतापसिंह चोहान कोठार, मनोहरसिंह चोहान करनवा, भेरूसिंह चोहान मंगलसिंह चोहान व बाबूसिंह चोहान सहित बड़ी संख्या में समाजबंधुओ ने भाग लिया।