PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही राजस्थान को दो वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। यह ट्रेन जयपुर से जोधपुर और उदयपुर से अहमदाबाद के बीच संचालित की जाएगी। इतना ही नहीं, महज चार महीने में गांधीनगर (जयपुर) व जैसलमेर रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास बनकर तैयार हो जाएंगे। इन दोनों स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
9960 करोड़ रुपए का बजट आवंटित
दरअसल, केंद्र सरकार ने इस बजट में राजस्थान को 9960 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। जो गत वर्ष के रेलबजट से एक करोड़ रुपए ज्यादा है। इसके साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजट प्रस्तुत करते हुए देश में 200 से ज्यादा वंदेभारत ट्रेनें दौड़ाने की बात कही है। जिसके तहत संभवत: दस वंदेभारत ट्रेनों की सौगात राज्य को मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस महीने से अंत या अगले माह के पहले सप्ताह में जयपुर से जोधपुर व उदयपुर से अहमदाबाद के बीच एक-एक वंदेभारत ट्रेन चलेगी। बजट में खातीपुरा में बने रहे मेंटीनेंस डिपो को भी बजट आवंटित किया गया है। जिससे इस मेंटीनेंस डिपो के निर्माण को गति मिलेगी। संभवत: यह इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद खातीपुरा स्टेशन से ही वंदेभारत समेत अन्य ट्रेनों की मेंटीनेंस हो सकेगी।
बोर्ड को भेजेंगे डीपीआर, फिर काम शुरू
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को मुख्यालय में बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता मेें बताया कि जयपुर में रिंग रेलवे के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। वो जल्द पूरी हो जाएगी फिर उसे बोर्ड में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जोन में विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। केवल गंगापुर-दौसा सेक्शन ही रहा है,वो भी इस वर्ष पूरा हो जाएगा। जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के भार को खत्म करने के लिए खातीपुरा स्टेशन से मेल-सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से शुरू किया जाएगा
![](https://i0.wp.com/palisirohionline.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20240805-wa00672651346938014036722.jpg?resize=1080%2C720&ssl=1)