PALI SIROHI ONLINE
बागोड़ा-कस्बे में मंगलवार को एक व्यापारी पर कुछ हमलावरों ने लाठी से हमला कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी की गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए। मुख्य बस स्टैंड के पास इरिगेशन की दुकान न्वलाने वाले तिलोड़ा निवासी व्यापारी अर्जुन कुमार पुत्र देवाराम माली मंगलवार को अपनी दुकान पर बैठे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे तीन हमलावर एक कार में सवार होकर आए और सीधे दुकान में घुसकर व्यापारी से रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर लाठियों से वार किया। व्यापारी के सिर, हाथ व पैर में चोट लगी। व्यापारी लहुलुहान हो गया। बदमाश दुकान के बाहर खड़ी व्यापारी की गाड़ी को तोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल का एक हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गया और सिर में 5 टांके आए। पुलिस मौके पर पहुंची। बयान लिया।