PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-गुजरात पुलिस ने कंटेनर में ले जाई जा रही शराब के साथ दो आरोपियों गिरफ्तार किया। राजस्थान के विभिन्न थाना क्षेत्र सहित आबूरोड की मावल चौकी से होकर निकले कंटेनर में शराब के गुजरात सीमा में प्रवेश करते ही अमीर गढ़ पुलिस चौकी पर जांच के दौरान जब्त की।
राजस्थान सीमा पर करते ही अमीर गढ़ पुलिस चौकी पर पुलिस ने कार्रवाई की। गुजरात पुलिस ने चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक कंटेनर को रोका, इसमें सफेद प्लास्टिक के कट्टों में प्लास्टिक के वेस्ट के बीच ले जाई जा रही विदेशी शराब की 150 पेटी, कुल बोतल 4 हजार 440 जिसकी कीमत 12 लाख 23 हजार 750 रुपए है को बरामद कर आरोपी ट्रक चालक आसिफ पुत्र मस्जिद निवासी अलवर व खलासी आमिर पुत्र लुकमान निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया।