PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
बाली। खुडाला फालना श्री रामानन्दाचार्य जयन्ती महोत्सव मनाया
श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज खुडाला फालना बाली द्वारा वैष्णव ब्राहमण छात्रावास मे बडे धूम धाम से मनाई , रात्री को सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया , रात्री भोजन प्रसादी , सुबह नाश्चता , खुडाला फालना मे वरघोडा निकाला , बैण्ड नासिक ढोल रथ पैदल नाश्ते गाते समाज बंधु , कार्यक्रम के भामाशाओ का साफा माला से स्वागत किया , लाभार्थी यो का हुआ बहुमान, भोजन प्रसादि के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर आयोजक करता मंच डा प्रवीन वैष्णव बाली , हरीश कुमार धणी , पुखराज मुरखा, प्रकाश वैष्णव फालना, ललीत वैष्णव बाली , जयरामदास फालना, जेठाराम फालना, भगवती प्रसाद खिमाडा , हितेष फालना , सोहनदास , फालना चैयर मेन ललीता शाहा का सोल माला मोमेन्टो से किया स्वागत , अगले वर्ष की लगी बोलिया , वैष्णव हास्टल के ‘ जमीन के दानदाता दलीराम सेठ के पड पौत्र श्री सागर व धर्म पत्नी का किया बहुमान , सागर देवमुरारी ने हास्टल के विकास के बारे मे जानकारी दि , सीनीयर समाज बंधुओ का हुआ स्वागत , पुरवराज, कपुरदास, कानदास, मुलदास