PALI SIROHI ONLINE
जीतू कुमार खोड
रानी-प्रदेश युवा संघर्ष समिति के युवा मित्रों को अटल प्रेरक में समायोजित करवाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी रानी को सौंपा ज्ञापन.रानी ब्लॉक के युवा मित्रों ने उपखण्ड अधिकारी रानी को युवा मित्रों को अटल प्रेरक में समायोजित करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व से सभी जिला ओर ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री मंत्री के नाम सौंप ज्ञापन में कहा है ब्लॉक अध्यक्ष तोलाराम खौड़ ने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा लगाए गए 5000 युवा मित्रों को वर्तमान सरकार ने25 दिसंबर 2024 को मध्य रात्रि कला आदेश निकल कर बेरोजगार कर दिया ।
72 दिनों तक जयपुर में शहीद स्मारक पर आंदोलन भी किया। इस दौरान हमारे 2 साथी मानसिक तनाव के कारण अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर चुके है इसके बावजूद सरकार ने अभी तक किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया है। सरकार से निवेदन है कि प्रदेश के युवाओं के राज्य सरकार ने 11500 अटल प्रेरक लगाने का निर्णय लिया जो राज्य ओर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इस भर्ती में युवा मित्रो को समायोजित कर बेरोजगारों को रोजगार देने कार्य करे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तोलाराम खौड़, संरक्षण हनवंतसिंह कुंपावत, कार्यकरणी सदस्य सरोज कुमारी, मुकेश आगरी, हिम्मताराम मीणा आदि युवा मित्र मौजूद रहे।