
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाना बेडा भन्दर दौरे के बाद लुन्दाडा वाराही माताजी मन्दिर पर भोपाजी भूरारामजी देवासी के वार्षिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर चामुंडेरी पहुचे।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने चामुंडेरी बस स्टैंड पर रुक कर कार्यकर्ताओ जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, पूर्व उप सरपंच बंशीलाल मेवाडा, पूर्व समिति सदस्य रमेश भाई माली,पूर्व उप सरपंच मोहनसिंह मेफावत, सेरु सिंह पवार, मोहनलाल धनेरा, दलपत सिंह, कैलाश प्रजापत, हरिसिंह प्रवक्ता, याकूब मोयला, अशोक माली, झनक भान सिंह राठौड़, शैतान सिंह, रणजीत सिंह मेफावत भीम सिंह सहित विभिन्न ग्रामीण युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।




