PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
गोयली गांव में नेत्र जांच चिकित्सा शिविर आयोजित 210 रोगियों को पंजीकृत कर जांच की गई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गांव गोयली स्थित श्री खेतलाजी मंदिर में राहुल शर्मा के संचालन में शुक्रवार को निशुल्क नेत्र जांच एवं आंखों संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।
गांव गोयली के समाजसेवी नाथूसिंह सोलंकी ने नेत्र चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि आज ग्राम पंचायत गोयली क्षेत्र में समर्पण भाव से विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा सेवा कार्य कर रही हैं जिससे लोगों को लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गोयली व क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों द्वारा आज संपूर्ण गांव में विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, हमारे जैसे कई लोगों द्वारा ऐसे मानवीय कार्य कर रहे हैं। दुखी, पीड़ित एवं बीमार लोगों की सेवा करना सबसे संवेदनशील कार्य है जिसे भारतीय स्टेट बैंक जैसी संस्थाएं बखूबी कर रही हैं।
समाजसेवी नाथूसिंह सोलंकी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे उदार मन से सेवा का भाव रखने वाली संस्था है जो देश में सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना जगाने का कार्य भी कर रही है जो भारतीय संस्कृति एवं मानवता संस्कृति को अग्रणी रखने हेतु प्रयत्नशील है।
वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय मानवीय कार्य में लगे हुए छोगाराम मेघवाल ने कहा कि अगर हम समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसका पुण्य लाभ तो हमें मिलेगा, हम उस गरीब की भावनाओं को समझेंगे जो आज अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है तो निश्चित रूप से यह पुण्य कार्य तो है ही और हमें रोगियों द्वारा आशीर्वाद भी मिलता है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी सामाजिक संस्था जो आमजन एवं समाज के बारे में सोचती है और ऐसे जनउपयोगी कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का भाव रखती है वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार सेवा कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया।
समाजसेवी नाथूसिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नेत्र शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान में सबसे अग्रणी संस्थान है एवं रोगियों की सेवा हम निरंतर इसी भाव से आगे भी जारी रखेंगे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत गोयली सरपंच राजु कुंवर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिन रोगियों के मोतियाबिंद पाया जाएगा उनका निशुल्क ऑपरेशन तारा संस्थान उदयपुर चिकित्सालय में किया जाएगा ।इसमें रोगियों के रहने, उपचार, दवाई, भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था तारा संस्थान उदयपुर द्वारा की जाएगी । ओपटोमैट्रिस्ट निर्मला ढांकर ने बताया कि आज आयोजित शिविर में 210 रोगियों को पंजीकृत कर जांच की गई इनमें से 26 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु उदयपुर स्थित चिकित्सालय परिसर में ले जाया गया जिनके ऑपरेशन चिकित्सालय में किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता, सारणेश्वर महादेव जी, एवं खेतलाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन तारा संस्थान के नर्सिंग पंकज मीना द्वारा किया गया। आए हुए सभी अतिथियों का तारा संस्थान के गणपत मीनारियां द्वारा गांव के पदाधिकारियों कि माला पहनाकर, दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर में तारा संस्थान चिकित्सालय की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला, सहायक पंकज मीना एवं उनकी टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व शाखा प्रबंधक जैसाराम चौहान, ग्रामीण अमराराम माली, पुनाराम मेघवाल, वागाराम वागरी, डायालाल माली, प्रवीण वैष्णव, प्रकाश मेघवाल के साथ कई ग्रामवासी मौजूद रहे।