Pali sirohi online
खुशवंत सिंह
पिंडवाड़ा-दिव्यांग रैंप के अभाव में सरस्वती माताजी अजारी के बिना दर्शन कर जाने को मजबूर
सिरोही पिण्डवाडा विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी विश्व विख्यात पांच सरस्वती माताजी मंदिर में से एक मारकुण्डेश्वर धाम अजारी में और इस धाम लाखों दिव्यांग भाई बहनों का आना जाना रहता है और इस धाम में आज भी दिव्यांग महिलाओं व भाई बिना दर्शन कर जाने को मजबूर हैं एक दिव्यांग महिला मुम्बई से दर्शन करने पहुंची सरस्वती माताजी अजारी लेकिन रैंप की व्यवस्था नहीं होने के कारण मंदिर के बाहर से दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करती दिखाई दी पूर्व राजस्थान सरकार बाल विकास मंत्री के दर्शन करने पधारने पर ग्रामीणों ने मंत्री को सरस्वती माताजी अजारी में दिव्यांग रैंप लिफ्ट व दिवंयाग धर्मशाला व दिवंयाग शौचालय निर्माण की मांग की गई थी और विधायक श्री समाराम जी गरासिया ने जिला मुख्य कार्यकारी जिला परिषद सिरोही को विधायक मंद से दिव्यांग सभा भवन व शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुषंसा की गई थी लेकिन कुछ राजनेताओं ने दिव्यांग भाई के पुण्य कार्य में भी बादा उत्पन्न कर दिव्यांग भाई बहनों के लिए बनाए जा रहे सभा भवन को निरस्त करवा दिया आज इस धाम में दिव्यांग भाई बहनों को दर्शन करने रहने व दिव्यांग शौचालय के कारण भयंकर समस्या बनी हुई है जिला प्रशासन सिरोही भी दिव्यांग भाई बहनों के लिए विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माताजी अजारी में दिव्यांग शौचालय रैंप व सभा भवन व लिफ्ट की व्यवस्था करवाई जाए तो दिव्यांग भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं राजस्थान सरकार ने सार्वजनिक जगह पर दिव्यागो के लिए रैंप की व्यवस्था करने के आदेश होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है पंचायत समिति सदस्या श्री रंबा देवी माली ने दिव्यांग महासचिव श्री हेमन्त जी शर्मा लिखित पत्र भेज कर दिव्यांग भाई बहनों की ज्वलंत समस्या समाधान करने की मांग की गई थी जिला प्रशासन सिरोही ने आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और आज भी दिव्यांग रैंप के अभाव में बिना दर्शन कर जाने को मजबूर हैं