PALI SIROHI ONLINE
जालोर-राज्य सरकार की लाभकारी योजना के तहत रामसीन की क्लास 9 की पात्र 61 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गई।
प्रधानाचार्य जबरसिंह देवड़ा ने बताया- राज्य सरकार की योजना के तहत मंगलवार को सुपार्श्वनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में की कक्षा 9 की पात्र 61 बालिकाओं निशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर सरपंच चन्द्रवीर सिंह परमार, रामसीन उप तहसीलदार रूपा राम सोलंकी भी शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि मगन लाल नामा थे।
कार्यक्रम में परमार ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की। वहीं रूपा राम सोलंकी ने बालिकाओं से नियमित अध्ययन कर अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कहा। संस्था प्रधान देवड़ा ने राज्य सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर साइकिल मिलने पर स्कूली छात्राएं भी खुश हुई और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को छात्राओं के हितार्थ बताया। कार्यक्रम में भूपेंद्र कुमार, गणपत सिंह, जोगा राम, हरीश चंद्र, चन्द्र प्रकाश, लक्ष्मण कुमार रमेश कुमार, गेरा राम, चंदा राम, आदा राम सावल सिंह, शैतान सिंह, भीमा राम रमेश कुमार भील, राम सिंह, हिमा राम, सपना, जगदीश प्रसाद, आशा राम, केशा राम, हंजा देवी, देवी कुमारी, धीरू देवी, सीता देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्तिथ रहा। कार्यक्रम का संचालन डूंगर सिंह मांडोली ने किया।