PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मकर संक्रांति पर पतंग के मांझे के कारण 5 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी।
मंगलवार दोपहर को पाली के सरदार पटेल नगर निवासी 40 साल का महेंद्र पुत्र हुकमाराम रेगर अपनी 34 साल की पत्नी रेखादेवी के साथ बाइक से सूरजपोल की तरफ आ रहा था। इस दौरान ओवरब्रिज पर पतंग का मांझा उन से उलझ गया। गले को नुकसान न पहुंच इसलिए दोनों पति-पत्नी ने हाथ से मांझे को हटाने का प्रयास किया लेकिन मांझे के कारण दोनों घायल हो गए। महेंद्र के हाथ की दो अंगुलियां कट गई वही रेखा देवी हाथ की एक अंगुली कट गई। दोनों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पतंग की मांझे खिचने से कटी अंगुली
पाली शहर के अम्बेडकर नगर में पतंग कटने के दौरान पतंग का मांझा 20 साल की सरोज पुत्री चम्पालाल एकत्रित कर रही थी। इस दौरान किसी ने मांझा खीच लिया। जिससे उसके हाथ की अंगुली में कट लग गया। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
पतंग उड़ाते समय सीढ़ियों से गिरा
पाली के निकट चोटिला गांव में 10 साल का चिंटू कमान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान पतंग उड़ाते-उड़ाते उसका पैर फिसल गया और वह मकान की सीढ़ियों से होते हुए नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर और चेहरे पर चोट आई। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिजन लेकर पहुंचे। जिसका उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
पुलिस कर रही अलर्ट फिर भी नहीं बरत रहे सावधानी
लोगों को पतंग उड़ाते समय जागरूक रहने को लेकर पाली पुलिस की ओर से मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर एलाउंस किया जा रहा है। उन्हें पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। जिससे की हादसे का शिकार न हो। इसके साथ ही टू व्हीलर वाहन चालकों को भी मकर संक्रांति के दिन आराम से गाड़ी चलाने और पतंग का मांझा उनसे लिपट जाए तो तुरंत बाइक रोककर मांझे को आराम से दूर करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।