आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना नोसरा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक धारदार गुप्ती बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी
11 जनवरी 2025 को पुलिस थाना नोसरा की टीम ने सरहद सुगालिया जोधा क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ और तलाशी में आरोपी विरमाराम पुत्र खेताराम (34 वर्ष), निवासी सुगालिया जोधा, के कब्जे से अवैध धारदार गुप्ती बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना नोसरा में प्रकरण संख्या 02/2025 के तहत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधिकारियों कि
कार्रवाई :अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा, और वृताधिकारी आहोर श्री जयराम मुंडेल के निर्देशन में अंजाम दिया गया। वहीं, थानाधिकारी नोसरा श्री गुमानसिंह के नेतृत्व में टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।