PALI SIROHI ONLINE
आहोर अमृत सिंह रावणा-राजपूत। जालोर. पुलिस थाना बिशनगढ़ में गृह क्लेश दूर करने के नाम पर जादू टोना कर असली सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि वारदात संज्ञान में आते ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई। एएसपी मोटाराम गोदारा, वृत्ताधिकारी गौतमकुमार जैन के सुपरविजन में व बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा ठगी के आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी के मोबाइल नम्बरों की लोकेशन तथा सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार मुख्य सड़क व आम रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से आंकलन पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस मामले में दीपक भार्गव पुत्र उदाराम भार्गव निवासी रेडी पुलिस थाना डूंगरगढ जिला बीकानेर, कुलदीप पुत्र प्रेमचन्द भार्गव भार्गव उम्र 22 साल निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरू एवं मुकेश पुत्र बद्रीप्रसाद भार्गव उम्र 35 साल निवासी राणासर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चुरू को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार नम्बर आरजे 07 सीबी 7918 सहित दस्तयाब किया। प्रकरण अनवान में गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ की गई तो ठगी के फरार सहआरोपी नारायण पुत्र मनोज भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरु व विष्णु पुत्र सुभाष भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरू होना बताया जिसकी तलाश जारी है।
इस तरह घटना को दिया अंजाम
दिनांक 11 जनवरी 2025 को जयन्तिदेवी पुत्री जामताराम राजपुरोहित उम्र 19 वर्ष निवासी धोरा ढाणी उम्मेदाबाद पुलिस थाना बिशनगढ़ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि इसकी इंस्टाग्राम आईडी पर रिक्वेस्ट भेजकर अपने आप को पंडित बताकर गृह क्लेश का निवारण कम समय में करना बताया। जिस पर उस पंडित के बातों में आ गई तथा दिनांक 10 जनवरी 2025 को 11 बजे के लगभग उसके मोबाईल नम्बर पर कॉल आया तथा एक टोटका बताया कि एक लाल कपड़े में 05 सोने की चीजें (आईटम) बांधकर ताम्बे का कलश पर बांध कर बंद कमरे रख लेना, मैंने यह 05 सोने के आईटम एक लाल कपड़े में बांध कर पानी से भरे हुए लोटे के उपर रख दिया। उसके बाद पंडित ने मुझे बताया कि पानी से भरे लोटे व सोने के आईटम को किसी को हाथ मत लगाने देना।यह बात किसी को मत बताना दिनांक 11 जनवरी 2025 सोने के आभुषण को शुद्ध करने के लिए घर आऊंगा। दिनांक 11 जनवरी 2025 को मोबाईल नम्बर पर दुबारा कॉल आया कि हम पांच व्यक्ति घर आयेगे व गृह क्लेश दूर करने के लिए पूजा पाठ करेंगे। फिर उक्त आदमी मेरे घर पर आये तथा दो व्यक्ति अन्दर आये बाकी तीन लोग बाहर ही खड़े थे। एक व्यक्ति ने मुझे घर आते ही एक शुद्ध पानी का लोटा मंगवाया, पानी का लोटा लेकर पूजा रूम में जाकर पूर्व में करवाया गया टोटका मंगवाया तथा बताया कि आप सब लोग बाहर चले जाओ, मैं पूजा पाठ करता हूं। इसी दौरान असली सोने के गहने ले लिये तथा एक लाल कपड़ें में नकली गहने बांध कर उसी पानी के लोटे पर रख कर कहा कि ये बात किसी को मत बताना, फिर मैंने करीब 01 घण्टे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने के आभूषण गायब थे। असली सोने के आईटम लेकर चले गये तथा उसके बदले में नकली आईटम देकर धोखाधड़ी करने पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी गौतम कुमार जैन के सुपरविजन में बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू की।
आरोपियों को पकड़ने के लिए मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ज्ञानचंद पारख ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी गौतम जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर तत्परता से