PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण,रविवार को जसवंतपुरा में 600 प्रतिभाओं का होगा सम्मान,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से हजारों की संख्या में समाजबंधु लेंगे भाग
तखतगढ 11 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान सुमेरपुर के तत्वाधान में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान व मोटिवेशन समारोह 12 जनवरी को महामंडलेश्वर श्री सेवानंदगिरिजी दाहोद गुजरात के आशीर्वाद से जसवंतपुरा जिला जालौर में श्री मारू प्रजापत छात्रावास में होने जा रहा है। समारोह में जालोर , पाली , सिरोही और सांचौर के प्रतिभावान विद्यार्थीयो का सम्मान किया जाएगा । संस्थान के संयोजक ललित मेड़तिया एडवोकेट सुमेरपुर ने बताया कि समारोह में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दशवी , बारहवीं , स्नातक, स्नाकोत्तर और अन्य डिग्री डिप्लोमा और नव चयनित राजकीय कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा । समारोह में करीब 600 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा उक्त प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से हजारों की संख्या में समाजबंधु भाग लेंगे । समारोह में सभी भामाशाहों का बहुमान किया जाएगा तथा समारोह के लिए समाजबंधुओं को डिजिटल पत्रिका के द्वारा आमंत्रण दिया गया है। समारोह में अतिथि डॉ पवन कुमार प्रजापत एसडीएम दिल्ली, कालूराम कुम्हार एसडीएम सुमेरपुर, अशोक प्रजापत प्रिंसिपल तवाव, विक्रम प्रजापत व्याख्याता इतिहास, लेखक कवि दशरथ प्रजापति पथमेड़ा, श्रीनाथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ किरण प्रजापति जालौर तथा समाज के प्रमुख धनारामजी सोलंकी जसवंतपुरा, कानारामजी ऐणिया साफाडा,मादारामजी रानीवाड़ा के कर कमलों से प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी तथा उनके द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा । समारोह का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा तत्पश्चात विद्यार्थियों का सम्मान ,अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन और अंत में भोजन प्रसाद का कार्यक्रम होगा । समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटिया का गठन किया गया है । समारोह की तैयारियों को संस्थान के अध्यक्ष कैलाश कुमार एडवोकेट बाली, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा शिवगंज, उपाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़ एडवोकेट जालोर , दिनेश ओसवाल जालोर, प्रशांत मालवीया भीनमाल, दिनेश परिहार, राजेश मालवीया शिवगंज, सुरेश परमार, छगन रामिणा सुमेरपुर, रमेश प्रजापत एडवोकेट सांचौर द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है। साथ ही कार्यक्रम में वार्षिक कैलेंडर 2025 का समस्त अतिथि, दानदाताओं के द्वारा निमोचन किया जाएगा!