Pali sirohi online
नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्त शिल्प उत्सव 2025
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग जोधपुर संयुक्त निर्देशिका मनमीत सोलंकी के तत्वाधान में गुरु कृपा नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर का मुख्य उद्देश्य नशे के आदि लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए निशुल्क परामर्श देना है सभी प्रकार के नशे जिसमें व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है उसको छोड़ने के लिए गुरु कृपा नशा मुक्ति की टीम हस्तस्लिप उत्सव में आने वाले नागरिकों को नशा मुक्त जीवन के महत्व को बता रहे हैं शिविर में गुरु कृपा नशा मुक्ति केंद्र संचालक गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने बताया ध्यान योग मेडिटेशन व आध्यात्मिक प्रोग्राम साथ में मनोचिकित्सक डॉक्टर चेकअप नर्सिंग स्टाफ व साइकोलॉजिस्ट काउंसलर के माध्यम से नशेबाज को पाल रोड स्थित गुरु कृपा नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में कुछ समय भर्ती रखकर नशे से छुटकारा दिलाने के लिए पिछले 10 वर्षों से कार्य किया जा रहा है
गुरु कृपा नशा मुक्ति परामर्श टीम में भागीरथ बिश्रोई सेंटर इंचार्ज नर्सिंग स्टाफ महेंद्र सिंह रविंद्र सिंह काउंसलर अजय सिंह परिहार राहुलशर्मा हिम्मत सिंह नरूका किशन राव गौरव नशा मुक्ति परामर्श हेतु अपनी सेवा दे रहे हैं