PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा सांडेराव
साण्डेराव पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर केसरसिंह निवासी बांकली के कब्जे से 01 पिस्टल व 01 कारतूस व एक फोरचुनर कार बरामद की तो मुलजिम लालाराम के कब्जे से 02 कारतूस बरामद किये
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS व चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्रसिंह आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पांवत नि.पु. पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व में सुरेन्द्रसिंह मु.आ. नम्बर 613 मय जाब्ता ने दौराने गश्त बिरामी टोल पर थाना सुमेरपुर का हिस्ट्रीशीटर केसरसिंह व मुलजिम लालाराम के कब्जे से 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस व एक फोरचुनर कार बरामद कर प्रकरण संख्या 02/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
https://youtube.com/shorts/7xG-6tFboqw?feature=share
वीडियो
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः मन थानाधिकारी के निर्देशन में श्री सुरेन्द्रसिंह मु.आ. नम्बर 613 मय जाब्ता द्वारा दिनांक 10.01.2025 को रात्री में सम्पत्ति संबधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रात्रीकालीन गश्त के दौरान बिरामी टोल पर तत्परता दिखाते हुए भागते हुए हिस्ट्रीशीटर केसरसिंह व मुलजिम लालाराम को गिरफतार कर उनके कब्जे से 01 पिस्टल व 03 कारतूस व एक फोरचुनर कार बरामद की। व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदातः मुलजिमानो द्वारा अपने कब्जे में अवैध हथियार पिस्टल व कारतुस रखना व परिवहन करना।
गिरफ्तार मुलजिमान :-
1. केसरसिह पुत्र भीखसिह उम्र 30 साल निवासी बांकली पीएस सुमेरपुर जिला पाली, राज.
2. लालाराम पुत्र जीवाराम उम्र 24 साल निवासी थुम्बा पीएस आहोर जिला जालोर, राज.
गठित टीम
1 लक्ष्मणसिंह चम्पावत्त नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव
2- सुरेन्द्रसिंह मु.आ. 613 पुलिस थाना साण्डेराव
3- सुरेन्द्रसिंह कानि. न. 1796 पुलिस थाना साण्डेराव
4- सुरेन्द्रसिंह कानि. न. 1458 पुलिस थाना साण्डेराव
5- टीकमचन्द कानि.नं. 456 पुलिस थाना साण्डेराव
6- मनोहरसिंह कानि. चा. 1240 पुलिस थाना साण्डेराव