PALI SIROHI ONLINE
रानी- रानी उपखंड क्षेत्र के ढारिया गांव में शव को मुम्बई से लाकर 14 अक्टूबर को शव का अंतिम संस्कार करने पर मुम्बई हाईकोर्ट के आदेश पर शव को पुनः बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया।
रानी थानाधिकारी पन्नाराम प्रजापत ने बताया कि पीहर पक्ष के आरोप के चलते पीहर पक्ष ने वकील जरिये मुम्बई हाईकोर्ट में पुनः पोस्टमार्टम करवाने की याचिका लगाने पर रानी उपखंड क्षेत्र के ढारिया गांव में 14 अक्टूबर को मुम्बई में मौत के बाद पीहर पक्ष को बिना बताए मृतका नारंगी उर्फ गीता का शव का ससुराल पक्ष ने अंतिम संस्कार कर दिया था। इस पर पीहर पक्ष ने नारंगी का शव वापस निकाल कर शव की फोरेंसिक जांच करवाने की मांग की थी। इस पर हाईकोर्ट मुम्बई के आदेशानुसार महाराष्ट्र साकी नाका थानाधिकारी, थानाधिकारी रानी, उपखंड अधिकारी रानी के निर्देशन में सीएमएचओ गठित मेडिकल बोर्ड से फोरेंसिक जांच करवा कर पुनः दफनाया गया।