PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
भीनमाल-पुलिस थाना भीनमाल टीम द्वारा कार्यवाही-स्पा सेन्टर की आड़ में संदिग्ध 04 युवतियाँ गिरफ्तार- ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिला हाजा में चलाये जा रहे संदिग्ध गतिविधियाँ में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ अभियान के मध्यनजर मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालौर एवं अन्नराजसिंह राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपर विजन में रामेश्वर भाटी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.01.2025 को कस्बा भीनमाल में रामसीन रोड पर ऑरियॉट बीयर बार के पास स्थित स्पॉ सेंटर पर भारतीय युवतियों द्वारा संदिग्ध व गलत कार्य करने की सुचना मिलने पर थानाधिकारी भीनमाल मय जाब्ता द्वारा स्पॉ सेंटर पर दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना के मध्यनजर गैरसायलान 04 युवितयाँ को धारा 126, 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया। जिन्हें एसडीएम साहब भीनमाल के समक्ष पेश किया जावेगा।
गिरफतारसुदा गैरसायलान-
1. शौभा पुत्री रमेश महाडी बोध उम्र 39 साल, निवासी कोमल निवास को ऑफ हाउसिंग सोसायटी ए 402 प्लोट नम्बर 32 सेक्टर 19 कामोठे पनवेल, जिला रायगढ महाराष्ट्र,
2. शबनम बीबी पत्नी मोहम्मद इरफान अंसारी मुसलमान, उम्र 40 साल, निवासी हाउस नम्बर 120 गली नम्बर 18 सी ब्लॉक के 1, संगम विहार पुष्पा भवन एसओ साउथ दिल्ली।
3. रीनादास पत्नी समीरदास सोनार, उम्र 36 साल, निवासी राय रोड शांतिपुर, जिला नदिया पश्चिम बंगाल।
4. रेशमा पुत्री विश्वासनाथ बोध, उम्र 36 साल, निवासी ग्राउण्ड फलोर सार्वजनिक बांधकाम काते शिवडी एक्स रोड शिवडी रेल्वे स्टेशन मुम्बई महाराष्ट्र।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. रामेश्वरभाटी निपु,
2 बाबुलाल हैडकानि. 164,
3सोहनी मकानि. 1053,
4. समंदर मकानि. 1072,
5. दिनेश कुमार कानि. 997,
6. हनुमानाराम कानि. 763,
7. शिवकरण ड्राईवर कानि. 57 पुलिस थाना भीनमाल।
विज्ञापन