PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने उसका गाल बुरी तरह से नोच डाला। इसके साथ ही कान, हाथ और पेट पर भी जख्म मिले हैं। बच्ची के चिल्लाने पर घर में काम कर रही मां भागकर आई और बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। घायल मासूम का सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। घटना स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
पीड़ित के पिता धनाराम ने बताया कि उसकी 3 साल की बेटी कल्पना घर के बाहर खेल रही थी। दोपहर करीब 3 बजे अचानक कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका गाल काट खाया। उसके कान, हाथ और पेट पर भी जख्म मिले हैं। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अंदर काम कर रही मां दौड़ती हुई बाहर पहुंची और किसी तरह कुत्ते को वहां से भगाया और बेटी को घर के अंदर ले गई। बाद में फोन करके उसने धनाराम को बुलाया और बेटी कल्पना को लेकर इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के पश्चात उसे रेफर कर दिया। इस एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका प्राथमिक इलाज कर उदयपुर रेफर कर दिया।
चेहरे पर गहरे घाव के कारण रेफर
सिरोही सरकारी अस्पताल के डॉ. विजय प्रकाश चौधरी ने बताया कि बच्ची के राइट साइड के गाल पर कुत्ते के काटने का गहरा घाव है। पीडियाट्रिक और सर्जन को बुलाकर हमारे यहां जो इलाज उपलब्ध था वह पूरा कर दिया। बच्ची के चेहरे पर काफी घाव है। इसलिए प्लास्टिक सर्जन आदि के लिए आगे रेफर किया गया है, जिससे बच्ची का चेहरा पूरी तरह ठीक हो सके। उन्होंने बताया कि ओपीडी में कुत्ते के काटने के केस रोज आ रहे हैं। मंगलवार को भी 25 से 30 केस आए हैं। इनमें से दो-तीन की हालत गंभीर है।
एक साल में 4000 डॉग बाइट के केस
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया- सिरोही जिले में इस साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक करीब 4000 डॉग बाइट के केस सामने आए हैं। सिरोही सरकारी अस्पताल के अलावा तहसील और छोटे-बड़े गांव के अस्पतालों में भी हर दिन औसतन 12 लोग कुत्ते के काटने का इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं।