PALI SIROHI ONLINE
जितेंद्र कुमार
मुकेश वैष्णव रांकावत विकास सेवा संस्थान भाईदर मबई के अध्यक्ष नियुक्त, समाजबंधुओं ने जताई खुशी
श्री रांकावत विकास सेवा संस्था भायंदर मुंबई के सर्वसमिति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार वैष्णव खौड़ हाल निवासी कुर्ला महाराष्ट्र को चुना गया। इस अवसर पर समाज बंधुओं ने वैष्णव का स्वागत किया। इस मौके पर मुकेश वैष्णव ने बताया की समाजक द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई जिसका समाज हित में बखुबी व कर्तव्यपूर्ण तरीके से निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर ताराचंद भाईदर, नरोत्तमदास नालासोपारा,भीमदास जवेरी बाजार , तुलसीदास जवेरी बाजार , नेटवर भाई दादर, मदनलाल जवेरी बाजार, अरविंद भाईंदर , जगदीश भाईंदर, मुकेश कनक,विष्णु भाई जवेरी बाजार ,भेरूदास भाईदर, मंगलदास मलुंड, सरवनदास लालबाग , संतोष परेल, नेमदास जवेरी बाजार , दिलीप बोरीवली, सुकन अंधेरी, मदन नाला सोपारा, सॉराई पट्टी अध्यक्ष रमेश कुमावत, छतीस कुम अध्यक्ष हीरालाल चौधरी , सरवन दास खौड़, चंद्रप्रकाश, मीठालाल बोरीवली , अमृतलाल बोरीवली , दिनेश नाला सोपारा, अशोक नाला सोपारा, विनोद गोवंडी,नील वैष्णव कुर्ला समेत बड़ी संख्या में समाजबंधुओं मोजूद रहे।