PALI SIROHI ONLINE
कोटा-कोटा के निकट बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में शनिवार देर रात रेस्टोरेंट से खाना खाकर कोटा लौटते समय कार की ट्रैवलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।
तालेड़ा थाना के एएसआई देशराज गुर्जर ने बताया कि कोटा स्टेशन क्षेत्र की जेपी कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कटारिया (24), सरस्वती कॉलोनी निवासी दिव्यांशु मीणा (22), अमन शर्मा और शाहनवाज शनिवार रात को तालेड़ा में रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद वे वापस कोटा की ओर से लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही ट्रैवलर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटकर कई मीटर घसीटती हुई खेत में जा गिरी। वहीं अजमेर नंबर की ट्रैवलर के अगले हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने कार में से तीन युवकों को एबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शैलेंद्र कटारिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि अमन शर्मा और शाहनवाज को भर्ती करवाया गया। ट्रैवलर में सवार आधा दर्जन लोगों को भी चोंटें आई है।
सुबह मिला शव
घटना के करीब आठ घंटे बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल के निकट झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। इस पर पुलिस का शव बरामद किया। युवक की पहचान सरस्वती कॉलोनी निवासी दिव्यांशु मीणा के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दिव्यांशु झाड़ियों में जा गिरा था, जो अंधेरा होने से दुर्घटना के बाद ग्रामीणों को नजर नहीं आया। सुबह झाड़ियों में युवक के नजर आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रैवलर का चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैवलर जयपुर की ओर से रावतभाटा की ओर जा रही थी। ट्रैवलर अजमेर जिले के नंबर की है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
नौकरी छोड़कर आया था कोटा
परिजनों ने बताया कि दिव्यांशु जयपुर में नौकरी करता था, लेकिन कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी और वह कोटा ही रह रहा था। दिव्यांशु की पिता की मौत हो चुकी है। मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।
दोस्तों के साथ निकला था, सुबह शव आया
बड़े भाई हिमांशु कटारिया ने बताया- शैलेंद्र शाम को दोस्तों के साथ बाहर जाने की कहकर निकला था। सुबह सूचना आई कि शैलेंद्र का एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल पहुंचे तो उसकी डेडबॉडी मिली।