PALI SIROHI ONLINE
फालना-कस्बा मौकमपुरा से स्कुटर चोरी करने वाला मुलजिम गिरफ्तार व स्कुटर बरामद चुनाराम जाट IPS पुलिस अधीक्षक जिला पाली (राज.) ने बताया कि जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चैन सिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली निकट पर्यवेक्षण में तथा राजेश यादव आरपीएस वृताधिकारी बाली के निर्देशन में विक्रम सांदु नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना फालना की टीम द्वारा दिनांक 02.01.2025 को दिन में चोरी गये स्कुटर की चोरी का पर्दाफाश करते हुये मुलजिम करनसिंह को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण दिनांक 05.01.2025 को प्रार्थी जितेन्द्र कुमार पुत्र लादुराम उम्र 34 साल निवासी भीलो का बास रानी थाना रानी जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश कि मेरी मौसी के लड़के दिनेश कुमार के नाम से स्कुटर RJ 22JS8734 जिसको दिनांक 02.01.2024 को सुबह मैं मोकमपुरा में (ग्रीन हवेली) मकान पर कलर का काम करने के लिये लेकर गया था तथा मकान के बाहर खड़ा कर कलर का काम करने अन्दर चला गया था। शाम को करीब 06.00 बजे बाहर आकर देखा तो मेरा स्कुटर नहीं मिला जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम द्वारा किये गये प्रयास कस्बा मौकमपुरा में ग्रीन हवेली के बाहर खडे स्कुटर RJ 22JS8734 के चोरी गये स्थान के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा संदिग्ध मुस्तबान से पुछताछ की गई आसपास के वाहन रिपेरिंग करने वाले मैकेनिको से पुछताछ की गई तकनिकी विश्लेषण कर मुस्तबा करनसिंह को रानी से दस्तयाब कर थाने लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो मुस्तबा करनसिंह द्वारा द्वारा प्रकरण हाजा की घटना स्वीकार करने पर प्रकरण हाजा में दिनांक 05.01.2025 को गिरफ्तार किया गया। गहनता से अनुसंधान किया जाकर प्रकरण हाजा में चोरी गये माल मशरूका स्कुटर RJ 22JS8734 को मुलजिम की निशादेही से किया गया।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम करनसिह पुत्र जब्बरसिह उम्र 18 साल पेशा मजदुरी निवासी वीरमपुरा माताजी थाना रानी जिला पाली
गिरफ्तारशुदा मुलजिम द्वारा पुछताछ के दौरान स्वीकार अन्य वारदात 01 दादाई गांव में दो माह पहले मामाजी मंदिर से 5000 रूपये व टंकोरिया चोरी करना 02 वीरमपुरामाताजी गांव में किशोर देवासी के घर का ताला तोडकर से 06 माह पहले 2000-3000 हजार रूपये व एक सोने की अंगुठी चोरी करना 03 देसुरी में सोनाणा खेतलाजी जाने वाले मार्ग पर 02 माह पहले दिन में घर का ताला तौड कर सोने का मंगल सुत्र व 2000 हजार व एक चांदी के छडे की जोडी चोरी करना 04 कोटडी गांव में 06 माह पहले मामाजी मंदिर से गले से 10000 हजार रूपये चोरी करना 05 एक साल पहले पाली में शिवाजी नगर गउशाला से 2500 रूपये चौरी करना बताया।
गठित टीम :-
- मातादीन एचसी 1188. अनुसंधान अधिकारी थाना फालना
- प्रवीण कानि 308. थाना फालना
- अचलाराम कानि 343 पुलिस थाना फालना
- दिनेश कुमार कानि 744 पुलिस थाना फालना