PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पांचोटा में राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह बसंत पंचमी के दिन 2 फरवरी को होगा आयोजित*
तखतगढ 6 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) आहोर तहसील के पांचोटा स्थित श्री नागणेशी माता मंदिर में प्रबंध समिति की मासिक बैठक का आयोजन सोमवार को जब्बरसिंह तरवाडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समाजसेवी वाग सिंह पांचोटा ने बताया कि 2 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में सिंधल राठौड़ समाज के शिक्षा एवं खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं सहित राजकीय सेवा में चयनित एवं सेवानिवृत हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त आयोजन के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के मौजीज लोग उपस्थित रहें।