PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सांडेराव-हाईवे की लाइट शुरू लेकिन आधी अधूरी अभी भी लाइट बंद, जिम्मेदार बोले पूरी केबल फॉल्ट अब जल्दी नया टेंडर जारी होते ही तखतगढ़ से बालोतरा तक सभी जगह केबल और लाइट नई फिटिंग करवाई जाएगी
तखतगढ 6 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका से गुजरा सांडेराव से पचपदरा राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के सेफ्टी अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण पिछले एक सप्ताह से एनएच 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे की सभी रोड लाइट बंद हालत में होने से रात्रि के समय में आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। के स्थानीय संवाददाता द्वारा रविवार को विस्तार से समाचार प्रकाशित होते ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी के जिम्मेदार आए हरकत में और खुली आंखे पिछले करीब एक सप्ताह से तखतगढ़ मुख्य चौराहे की बंद पड़ी रोड लाइटो को शुरू तो करवाया शुरु दिया। लेकिन जब शाम ढली तो मुख्य चौराहे से फालना रोड की लाइट अभी भी बंद है और मुख्य चौराहे से जालौर रोड की तरफ पावटा सर्कल तक कुछ लाइट जली रही जहां आटे से ऊपर लिए अभी भी बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि वर्ष 2018 में सांडेराव से पचपदरा नेशनल हाईवे 325 का सीमेंटेड निर्माण के बाद इसी राष्ट्रीय राजमार्ग का रखरखाव के लिए जो टेंडर जारी हुआ था। जो जुलाई 2024 में समाप्त हो चुका है। लेकिन उसके बाद अभी तक कोई टेंडर जारी नहीं होने से जगह-जगह विद्युत लाइन की केबल में फाल्ट होने से लाइटे अधिकतर समय में बंद रहती है।
— इनका कहना है, हाईवे की विद्युत लाइटों की केबल सभी जगह फॉल्ट होने के कारण आधी लाइटे बंद रहती है। अब बहुत जल्द ही इसका नया टेंडर जारी होगा उक्त टेंडर में तखतगढ़ से बालोतरा तक सभी विद्युत लाइटों की केवल एवं लाइट में भी नई डालने का कार्यालय रखा है।
— श्याम जी तापड़िया, सेफ्टी इंचार्ज एनएच 325