PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने विभाग की 60 वर्षीय मातृ शक्ति महिला ANM को राजकीय सेवानिवृति के दिन ही पेंशन भुगतान ओर अन्य भुगतान कार्य संपादित कर महिला स्वास्थ कार्यकर्ता उमा स्वामी को सुपुर्द कर दिए,
गोरतलब है कि उप स्वास्थ्य केंद्र चामुंडेरी मेड़तियान से उमा स्वामी अपनी 60 वर्ष आयु पूर्ण करने पर आज दिनांक 31/12/2024 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो रहे बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने उनके अच्छी कार्य सेवा की सराहना की और शुभकामनाएं दी इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौतम पालीवाल लेखाधिकारी मदन लाल मेघवाल ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर मोहमद अजहरुद्दीन एसटीए नारायण लाल परिहार जगदीश प्रसाद डॉक्टर प्रेम कुमार कैलाश शर्मा प्रेम प्रकाश सोहन लाल पंकज कुमार मनोज कुमार खेता राम मौजूद रहे उमा स्वामी ने सभी ब्लॉक कार्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।